ऊना: कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत नाबार्ड के अंतर्गत दो संपर्क सड़कों के निर्माण के लिए 22.53 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हो चुकी है। यह जानकारी देते हुए ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशुपालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने बताया कि सैली से हंडोला वाया कमून और सैली से महादेव मंदिर वाया प्राथमिक पाठशाला लौबोवाल के निर्माण पर 12.22 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 14 किलोमीटर लंबी इस संपर्क सड़क के निर्माण से पांच गांवों के लगभग 950 लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि इनमें सैली, हंडोला, कमून, पट्टियां और लौबोवाल शामिल हैं।

वीरेन्द्र कंवर ने बताया कि 11 किलोमीटर लंबी ओलिंडा-बोहरु संपर्क सड़क पर 10.31 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इससे चार गांवों ओलिंडा, बोहरु, चैखाट और चैखाट सनहाल गांवों की लगभग 825 की आबादी को लाभ पहुंचेगा। वीरेन्द्र कंवर ने बतायाा कि पिछले चार वर्षों में कुटलैहड़ विस क्षेत्र में सड़कों का बहुत बड़ा जाल बिछा है। जहां नई सड़कें बनाकर तैयार की गई हैं, वहीं पुरानी सड़कों को चैड़ा व बेहतर बनाने का कार्य भी किया गया है। कुटलैहड़ में गत 4 साल में 163.66 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि सिर्फ और सिर्फ सड़क सुविधा के सुधार में लगाई गई है। उन्होंने बताया कि कुटलैहड़ में 100 से अधिक की आबादी वाले प्रत्येक गांव को सड़क सुविधा मिली है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version