नालागढ़: हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन, नालागढ़ कोर्ट परिसर में एक हत्या के एक आरोपी पर दो अज्ञात युवकों ने फायरिंग कर दी, जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी फायरिंग की है | जानकारी मिली है कि जिला सिरमौर पुलिस हत्या के एक आरोपी को अदालत में पेशी के नालागढ़ लाई थी, इस दौरान आरोपी पर अचानक ही फायरिंग हो गई। बताया जाता है कि आरोपी को जब अदालत में पेश करने के बाद वापस लाया जा रहा था तभी फायरिंग हो गई । पुलिस दल की सूझबूझ व मुस्तैदी से आरोपी को बचा लिया गया है ।

फायरिंग के बाद कोर्ट परिसर में हडकंप मच गया और उपस्थित लोग सुरक्षित स्थानों की तरफ भागने लगे। फायरिंग के फौरन बाद पुलिस ने पूरे ईलाके की नाकाबंदी कर दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी कैदी पर पंजाब के पटियाला में भी हत्या का मुकदमा चल रहा है, जबकि एक हत्या का आरोप इसी में भी है ।

बद्दी के पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि जब अदालत में पेश करने के बाद अजय उर्फ सन्नी को बाहर लाया जा रहा था, उस समय गोली चलाकर हमला किया गया | पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपी अजय को सुरक्षित निकाल लिया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version