नाहन चौगान की शान है बाबा बनवारी दास पैवेलियन

Demo

नाहन: ऐतिहासिक नाहन चौगान सैंकड़ों सालों से यहां से गुजरने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है। चौगान सिरमौर रियासत के समय से ही अनेक ऐतिहासिक घटनाओं का साक्षी रहा है | आजादी से पूर्व की बात हो या फिर आजादी के बाद की अनेकों अनेक घटनाओं के साक्षी इस चौगान में अब भी महत्वपूर्ण कार्यक्रम यहीं होते है |

nahan chogan

चौगान की शान बाबा बनवारी दास पैवेलियन का निर्माण अभी कुछ दशक पहले ही हुआ था | पैवेलियन का उदघाटन दिनांक 19 अप्रैल 1987 को तत्कालीन ज़िलाधीश अशोक ठाकुर द्वारा किया गया था | पैवेलियन में अक्सर नाहन के रिटायर्ड लोगों को बैठे हुए देखा जा सकता है | सर्दियों में अक्सर यहाँ बुजर्ग लोगों को धूप सेकते व बातचीत करते हुए देखा जा सकता है | चौगान में जब भी कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम न्य कोई प्रोग्राम होता है तो दर्शक इसी पैवेलियन में बैठते हैं |