नाहन चौगान की शान है बाबा बनवारी दास पैवेलियन

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: ऐतिहासिक नाहन चौगान सैंकड़ों सालों से यहां से गुजरने वाले लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है। चौगान सिरमौर रियासत के समय से ही अनेक ऐतिहासिक घटनाओं का साक्षी रहा है | आजादी से पूर्व की बात हो या फिर आजादी के बाद की अनेकों अनेक घटनाओं के साक्षी इस चौगान में अब भी महत्वपूर्ण कार्यक्रम यहीं होते है |

चौगान की शान बाबा बनवारी दास पैवेलियन का निर्माण अभी कुछ दशक पहले ही हुआ था | पैवेलियन का उदघाटन दिनांक 19 अप्रैल 1987 को तत्कालीन ज़िलाधीश अशोक ठाकुर द्वारा किया गया था | पैवेलियन में अक्सर नाहन के रिटायर्ड लोगों को बैठे हुए देखा जा सकता है | सर्दियों में अक्सर यहाँ बुजर्ग लोगों को धूप सेकते व बातचीत करते हुए देखा जा सकता है | चौगान में जब भी कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम न्य कोई प्रोग्राम होता है तो दर्शक इसी पैवेलियन में बैठते हैं |

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।