नाहन: जिला सिरमौर मुख्यालय नाहन शहर की शान माने जाने वाले ऐतिहासिक चौगान में एथलेटिक मीट के आयोजन के बाद लगे कूड़े के ढेर आयोजकों की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहे हैं । आयोजन के बाद देर शाम एक पाठक जब चौगान की सैर को निकले तो मैदान के चारों और फैले कचरे को देख कर दंग रह गए | पाठक ने कुछ फोटो सांझा लिए और कहा कि चौगान मैदान में जगह-जगह कचरा फैला है, लेकिन डस्टबिन खाली हैं |
अब सवाल यह है कि यह कैसी शिक्षा है जहां आयोजन के बाद डस्टबिन होते हुए भी मैदान में कचरा फैला गए | देर शाम मैदान में धूमने वाले स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आयोजकों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है |