नाहन: शहर की ईदगाह में आज ईद उल फितर की नमाज पढ़ी गई | कोरोना के चलते लंबे समय के बाद आज शहर में नमाज पढ़ी गई | जामा मस्जिद के मौलाना अब्दुल रऊफ ने ईद उल फितर की नमाज पढ़ते हुए मुल्क की अमन शांति के लिए दुआ भी मांगी | सभी ने एक दूसरे के गले लग कर दी ईद की मुबारकबाद दी | ईद की नमाज नाहन शहर के कच्चा टैंक स्थित जामा मस्जिद के मौलवी अब्दुल रऊफ ने अदा करवाई।

उल्लेखनीय है कि मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए रमजान का महीना पवित्र महीना माना जाता है इसके बाद आने वाली ईद “ईद उल फितर” के नाम से मनाई जाती है | ईद के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग सामूहिक रूप से ईद की नमाज अदा करते हैं। मौलाना अब्दुल रऊफ ने कहा कि पिछले 2 वर्षों से कोरोना के कारण मुस्लिम समुदाय के लोगों ने देश और प्रशासन को सहयोग करते हुए ईद की नमाज अपने घरों से ही अदा की थी। परंतु लंबे अंतराल के बाद बंदिशें हटने के बाद इस बार ईद उल फितर की नमाज सामूहिक रूप से पढ़ी गई और मुल्क की अमन शांति के लिए दुआ मांगी गई। उन्होंने कहा कि बार-बार यह मौका जीवन में आए और आपसी भाईचारा हमेशा बना रहे। ईद के इस पावन मौके पर लोगों ने एक दूसरे के गले लग कर ईद की मुबारकबाद दी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version