नाहन में शांतिकुंज की दिव्य ज्योति कलश यात्रा और भव्य दीपयज्ञ आयोजित होगी

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में 3 अक्टूबर 2025 को दिव्य ज्योति कलश जिला सिरमौर में पहुंचेगा। इस अवसर पर जिलेभर में श्रद्धा और उत्साह का माहौल रहेगा। कलश का स्वागत सायं 5:00 बजे गायत्री शक्तिपीठ, यशवंत विहार नाहन में किया जाएगा।

कलश आगमन उपरांत, सायं 6:00 बजे से 8:00 बजे तक भव्य दीपयज्ञ का आयोजन होगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। दीपयज्ञ का उद्देश्य समाज में शांति, सद्भाव और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करना है।

आयोजन की श्रृंखला अगले दिन भी जारी रहेगी। 4 अक्टूबर 2025 को प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक हिंदू आश्रम नाहन में पाँच कुण्डीय गायत्री यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इस यज्ञ में सामूहिक रूप से वैदिक मंत्रोच्चारण और आहुतियों के माध्यम से समाज के कल्याण, पर्यावरण संरक्षण और सकारात्मक ऊर्जा की कामना की जाएगी।

गायत्री परिवार ट्रस्ट नाहन ने समस्त श्रद्धालुओं, परिवारों और संस्थाओं से इस अवसर पर सम्मिलित होकर दीपयज्ञ और यज्ञ में भाग लेने का आह्वान किया है। आयोजन समिति का कहना है कि ऐसे अनुष्ठान समाज में आध्यात्मिक जागरण और सांस्कृतिक एकता को मजबूत करते हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।