नाहन में श्री बाला जी महाराज का जन्मोत्सव 10 से 12 अप्रैल तक धूमधाम से मनाया जाएगा

नाहन : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के नाहन शहर में स्थित श्री बाला जी मंदिर, अमरपुर मोहल्ला में श्री बाला जी सेवा ट्रस्ट द्वारा श्री बाला जी महाराज के जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह तीन दिवसीय धार्मिक समारोह 10 अप्रैल से 12 अप्रैल 2025 तक आयोजित होगा, जिसमें भक्तों के लिए शोभा यात्रा, भजन संध्या और भंडारे जैसे विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

इस आयोजन की शुरुआत 10 अप्रैल 2025, वीरवार को दोपहर 1:00 बजे से एक भव्य शोभा यात्रा के साथ होगी। यह शोभा यात्रा मंदिर परिसर से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरेगी, जिसमें भक्त ढोल-नगाड़ों और भक्ति संगीत के साथ श्री बाला जी महाराज की स्तुति करते हुए चलेंगे।

दूसरे दिन, 11 अप्रैल 2025, शुक्रवार को सायं 6:00 बजे से भजन संध्या का आयोजन होगा, जो प्रभु की इच्छा तक चलेगा। इस दौरान प्रसिद्ध भजन गायकों और स्थानीय कलाकारों द्वारा श्री बाला जी महाराज के भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। यह संध्या भक्तों को भक्ति रस में डुबोने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगी।

आयोजन का समापन 12 अप्रैल 2025, शनिवार को दोपहर 12:00 बजे से भंडारे के साथ होगा। श्री बाला जी मंदिर, नाहन का यह आयोजन हर साल भक्तों के बीच उत्साह का केंद्र रहता है। इस बार भी ट्रस्ट ने इसे और भव्य बनाने के लिए व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं।

ट्रस्ट ने सभी श्रद्धालुओं से इस पावन अवसर पर शामिल होने की अपील की है, ताकि वे श्री बाला जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त कर सकें।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।