नाहन में 3 जुलाई को निकलेगी भगवान जगन्नाथ जी की भव्य रथ यात्रा

नाहन: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री जगन्नाथ जी भव्य रथ यात्रा जिला सिरमौर के ऐतिसाहिक नाहन शहर में निकली जाएगी। पिछले 2 सालों में कोरोना महामारी के कारण यह यात्रा धूमधाम ने नहीं निकल पायी, लेकिन इस वर्ष यात्रा को धूमधाम से निकाला जाएगा। 5 जून से 29 जून तक हर दिवस सुबह प्रभात फेरी निकली जाएगी व 24 जून से 30 जून तक श्री मदभागवत जी की कथा सायं 3 बजे से प्रारम्भ होगी जो कि आचार्य पंडित रामदत्त जी द्वारा की जाएगी।

श्री मदभागवत कथा की समाप्ति के बाद 01 जुलाई से 03 जुलाई को श्री विग्रहों की पूजा जगनाथ मंदिर में प्रारम्भ होगी। 03 जुलाई सुबह करीब 8 बजे पूर्ण आहुति के बाद भगवान जगन्नाथ जी, माता सुभद्रा और बलभद्र को पालकी में विराजमान करके हिन्दू आश्रम रोड , गुरुद्वारा, कालीस्थान व नया बाजार से होते हुए यात्रा ऐतिहासिक चौगान मैदान में पंहुचेगी। पालकी यात्रा के उपरांत चौगान मैदान से श्री विग्रहों को रथ पर आरूढ़ करके और अलौकिक 56 भोग अर्पित कर रथ यात्रा का शुभारम्भ होगा। इसके बाद रथयात्रा चौगान मैदान से मॉल रोड, रानीताल होते हुए बस स्टैंड में श्री रघुनाथ मंदिर में सम्पन्न होगी।

श्री रघुनाथ मंदिर से पालकी यात्रा का पुनः शुभारम्भ होगा व छोटा चौक होते हुए यात्रा जगनाथ मंदिर में सम्पूर्ण होगी। भगवान श्री जगन्नाथ जी रथ यात्रा के अध्यक्ष प्रकाश बंसल ने कहा कि जो व्यक्ति किसी कारनवश श्री जगन्नाथ यात्रा में न आ पाए और दान देना चाहता हो वह वयक्ति बैंक खाता संख्या 604602010000528 IFC कोड UBIN0560464 यूनियन बैंक में ऑनलाइन दान कर सकता है

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।