नाहन : उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल महामाया श्री बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में आश्विन नवरात्र मेले का आयोजन जारी है। मेले के छठे दिन 14,000 भक्तों ने माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने माता को 50 ग्राम 400 मिलीग्राम सोना, 1 किलो 375 ग्राम चांदी, और 10,34,300 रुपए भेंट स्वरूप अर्पित किए।
शनिवार तक, पांचवें नवरात्र तक, कुल 74,400 श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में माथा टेका। इस दौरान भक्तों द्वारा 6,469,230 रुपए नगद अर्पित किए गए, जबकि 181 ग्राम 400 मिलीग्राम सोना और 7 किलो 627 ग्राम चांदी भेंट की गई।

मंदिर प्रबंधक ने बताया कि लगातार बढ़ते श्रद्धालु संख्याओं और भेंट की राशि से मंदिर के धार्मिक और विकास कार्य सुचारू रूप से संचालित हो रहे हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया और सभी से अनुरोध किया कि वे नियमों का पालन करते हुए दर्शन करें।