सोलन: सिद्धार्थ आचार्य ने डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी के कुलसचिव पद का कार्यभार ग्रहण किया। वे हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) के 2013 बैच के अधिकारी हैं। कार्यभार संभालने से पहले, वे विभिन्न प्रशासनिक पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं और हाल ही में कंडाघाट में एस.डी.एम. के पद पर कार्यरत थे।

कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत कुलपति ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजेश्वर सिंह चंदेल से शिष्टाचार भेंट की। इसके बाद उन्होंने अपने कार्यालय के विभिन्न अनुभागों का दौरा कर कर्मचारियों से मुलाकात की और उनके कार्यों की जानकारी ली।
इस अवसर पर कुलसचिव ने कहा कि उनका प्राथमिक प्रयास रहेगा कि विश्वविद्यालय के सभी हितधारकों — विशेषकर छात्रों और किसानों — के हित में कार्य किया जाए और विश्वविद्यालय के विकास में योगदान दिया जाए।