पर्यावरण समिति नाहन द्वारा जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर, जूते व मौजों का वितरण

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : पर्यावरण समिति नाहन ने समाजसेवा और बच्चों के कल्याण के लिए एक सराहनीय कदम उठाया। समिति द्वारा गर्वमेंट प्राइमरी स्कूल, चीड़ावाली, नाहन में स्वेटर, जूते और मौजों का वितरण किया गया। इस अवसर पर स्कूल के छात्रों के बीच बिस्कुट और चॉकलेट भी बांटी गईं, जिससे बच्चों के चेहरों पर खुशी देखने को मिली।

कार्यक्रम का आयोजन एक विशेष समारोह के रूप में किया गया, जिसमें पर्यावरण समिति के अध्यक्ष डा. सुरेश जोशी, ओंकार जमवाल, सरोज जमवाल, के.के. पराशर, और के.के. सोहल ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस मौके पर समिति के सदस्यों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य और उनकी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर की।

enviorment society nahan

समिति के अध्यक्ष डा. सुरेश जोशी ने इस अवसर पर कहा कि यह पहल न केवल जरूरतमंद बच्चों को सहायता प्रदान करने का एक प्रयास है, बल्कि समाज के अन्य वर्गों को भी उनके प्रति संवेदनशील होने का संदेश देती है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण समिति भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी।

Demo ---

समारोह के दौरान स्कूल के शिक्षक और अभिभावकों ने इस पहल की सराहना की और बच्चों के प्रति दिखाए गए इस मानवीय दृष्टिकोण के लिए समिति का धन्यवाद किया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।