सोलन: यूं तो हिमाचल प्रदेश में हिमाचल पथ परिवहन निगम ने रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की है, लेकिन इसी कड़ी में एक निजी बस ऑपरेटर भी आगे आया है। उन्होंने भी रक्षाबंधन के पावन पर्व पर महिलाओं को अपनी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की है । भाई बहन के पावन रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन के मौके पर एक निजी बस ऑपरेटर ने अपनी बसों में बहनों के लिए मुफ्त सफर करवाया। रक्षाबंधन भाई बहन के प्रेम का त्यौहार है। जिसको लेकर बाजारों में भी खरीददारी चल रही है। महिलाएं दूर दूर से अपने घर पर जाकर अपने भाइयों को राखी बांधती है।
रक्षाबंधन पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सामाजिक लोगों ने बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त सफर की सुविधा दी। पांवटा साहिब बस यूनियन के प्रधान बलविंदर सिंह की दो बसें है। हर साल रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा घोषित की जाती है। उनकी बसें श्री पांवटा साहिब हाईवेज के नाम से है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी शिमला से पांवटा साहिब और दूसरी बस पांवटा साहिब, नाहन, काला अंब चलती है। उन्होंने महिलाओं के लिए रक्षाबंधन के दिन निशुल्क यात्रा की सौगात दी है। उनके इस फैसले से लोग काफी खुश हैं।