पांवटा साहिब में घर की गुप्त अलमारी से मिले 59 लाख

नाहन: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला में पांवटा साहिब  के वार्ड नंबर-10 के देवीनगर में घर की गुप्त अलमारी से 59,10,100 रुपये (उनसठ लाख दस हजार सौ रुपये) की नकदी बरामद हुई है। जानकारी मिली है कि पुलिस के पहुंचने के पहले ही घर का मालिक संजय कुमार मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम को एक विशेष सूचना के आधार पर पता लगा कि यदि वार्ड नंबर-10 में संजय कुमार पुत्र मंगत राम के घर की तलाशी ली जाए तो नशे की बड़ी खेप के नकदी बरामद होने की भी संभावना है।

cashpaonta

सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश दी, इस दौरान पुलिस को बैडरूम में एक गुप्त लाइब्रेरी का पता चला। अलमारी से 59 लाख 10 हजार, 100 रुपए की नकदी बरामदगी हुई है। पुलिस ने नकदी को (BNSS) की धारा-106 के तहत कब्जे में ले लिया है। बताया जाता है कि आरोपी संजय कुमार के विरुद्ध एनडीपीएस (NDPS) का एक मुकदमा 15 अगस्त 2017 व दूसरा 6 फरवरी 2020 को दर्ज हुआ था। सहायक पुलिस अधीक्षक अदिति सिंह ने बताया कि बरामद नकदी को कब्जे में ले लिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।