नाहन: उपायुक्त सिरमौर श्रीमती मीरा मोहन्ती की अध्यक्षता में आज राजगढ़ तहसील के अंतर्गत चन्दोल में ज़िला स्तरीय प्रशासन जनता के द्वार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में हाब्बन, नेरटी बघोट, साया सनोरा, जदोल टपरोली, कोटलाबांगी, चन्दोल पंचायत (छः पंचायतों )के लगभग 700 के लगभग लोगों ने भाग लिया।

शिविर में कुल 111 मामले प्राप्त हुए जिनमें से 51 मामलों का मौके पर निपटारा कर दिया गया तथा शेष 60 मामलों को विभिन्न विभागों को शीघ्र निपटारे हेतू भेजा गया इसके अतिरिक्त दो गिफ्ट डीड, एक रिलीज डीड, 07 विल, 11 हलफियाब्यान, 30 विभिन्न प्रमाणपत्र तथा 40 इन्तकाल जारी किये गये।

उपायुक्त ने शिविर में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रशासन जनता के द्वार एक ऐसा कार्यक्रम है जिसमें प्रशासन स्वयं लोगों के घर-द्वार जाकर उनकी समस्याओं का निराकरण करते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविरों के आयोजन से लोगों की समय के साथ-साथ संसाधन की भी बचत होती है तथा लोगों की समस्याओं का निराकरण भी त्वरित होता है। उन्होंने आम जनता से सरकार द्वारा चलाए जा रहे सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान से जुड़ने की अपील की।

शिविर में उपमण्डलाधिकारी(ना) राजगढ़ श्री राजेश मारिया, डीएसपी श्री निश्चित सिंह नेगी, ज़िला कार्यक्रम अधिकारी श्री आरके शर्मा, ज़िला प्रबन्धक अग्रणी बैंक श्री एचएस वर्मा, ज़िला कल्याण अधिकारी श्रीमती डीडी ठाकुर, बीडीओ श्री केएस चौहान, वन परिक्षेत्राधिकारी श्री अमर सिंह भी मौजूद थे।

इसी प्रकार तहसीलदार एवं कार्यकारी उपमण्डलाधिकारी (ना) नाहन श्री बलबीर गर्ग की अध्यक्षता में आज संगड़ाह तहसील के दूरदराज क्षेत्र रजाणा में उपमण्डल स्तरीय प्रशासन जनता के द्वार शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में कुल 171 मामले प्राप्त हुए जिनमंे से 145 मामलों का मौके पर निपटारा कर दिया गया तथा शेष 26 मामलांे को विभिन्न विभागांे को शीघ्र निपटारे हेतू भेजा गया।

इस अवसर पर अन्यों के अलावा संगड़ाह के तहसीलदार श्री केएस लालटा भी मौजूद थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version