नाहन : आईपीएल 2023 का 46वां मुकाबला रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सीएसके की टीम सीजन की अपनी 5वीं सफलता प्राप्त करने में कामयाब रही.

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाये। टीम के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 54 गेंदों का सामना करते हुए 181.48 की स्ट्राइक रेट से 98 रन का योगदान दिया। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 3 छक्के निकले। उनके शानदार खेल के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया।

गायकवाड़ के अलावा डेरिल मिशेल ने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंद में 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। मिशेल की इस पारी में 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। इन दोनों बलेबाजों के अलावा चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए शिवम दुबे ने 20 गेंद में नाबाद 39 रन का योगदान दिया।

213 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की बल्लेबाजी एक बार फिर से बिखर गयी। उनके सभी बल्लेबाज रन के लिए जूझते नजर आए। उनकी पूरी टीम 18.5 ओवरों में 134 रन पर ही ढेर हो गई। एडन मार्करम 26 गेंदों का सामना करते हुए 123.07 की स्ट्राइक रेट से 32 रन बनाने में कामयाब रहे। उनके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 21 गेंद में 20 रन का योगदान दिया।

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से आसबसे सफल गेंदबाज तुषार देशपांडे रहे। उन्होंने 3 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 27 रन खर्च कर सर्वाधिक 4 सफलता प्राप्त की। उनके अलावा मुस्तफिजुर रहमान और मथीषा पथिराना ने 2-2 विकेट चटकाए।
इस बड़ी जीत से चेन्नई ने अंक तालिका में 10 अंक लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है , जबकि हैदराबाद की टीम लगातार दो हार के साथ चौथे स्थान पर है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version