सोलन : बद्दी थाना पुलिस ने किराए के मकान से हुई चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। चोरी की यह वारदात 8 अप्रैल को सामने आई थी, जब शिकायतकर्ता रोहित पुत्र हंसराज, निवासी गांव व डाकघर घुमारली, तहसील बड़सर, जिला हमीरपुर (वर्तमान में किरायेदार मकान नं. 7, कमरा नं. 9, वर्धमान चौक, बद्दी) ने पुलिस थाना बद्दी में शिकायत दर्ज करवाई।
शिकायत के अनुसार, अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके किराये के मकान का ताला तोड़कर सोने के झुमके, तीन सोने की अंगूठियां, एक मंगलसूत्र, तीन चांदी की पायलें और ₹12,080 नकद चोरी कर लिए गए थे। बद्दी पुलिस ने शिकायत पर तत्परता दिखाते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(3) व 305 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों – प्रदीप कुमार पुत्र प्रकाश चंद, निवासी गांव खावा, डाकघर पालरा, तहसील बड़ोह, जिला कांगड़ा (उम्र 29 वर्ष) और संदीप कुमार पुत्र मदन लाल, निवासी गांव लुम्हा मंगेहरा, तहसील बड़ोह, जिला कांगड़ा (उम्र 29 वर्ष) – को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया कुछ सामान भी बरामद किया, जिसमें सोने के झुमके, एक मंगलसूत्र और दो चांदी की पायलें शामिल हैं। पुलिस द्वारा इस मामले में विस्तृत जांच जारी है और दोनों आरोपियों को आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।