सिरसा: जिला फतेहाबाद में विजिलेंस की टीम ने आज भटूटू के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी महेंद्र सिंह नेहरा को रिश्वत लेन के जुर्म में गिरफ्तार किया है। चूली बागडिय़ान निवासी महेंद्र सिंह बैनीवाल पुत्र बेगराज बैनीवाल ने विजिलेंस को सौंपी शिकायत में कहा था कि दो माह पूर्व चूली बागिडय़ान ग्राम पंचायत ने पंचायती जमीन से कुछ पेड़ काटकर बेच दिए थे। उन्होंने इस बाबत जिला उपायुक्त को शिकायत दी थी। जिला उपायुक्त विजय सिंह दहिया ने इस मामले में बीडीपीओ को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिला विजिलेंस अधिकारी जिले सिहं ने बताया कि बीडीपीओ ने शिकायतकर्ता से इस मामले में कार्रवाई करने के नाम पर पांच हजार रूपए मांगे और मामले को टालने की कोशिश की।

दो माह तक महेंद्र बैनीवाल ने बीडीपीओ कार्यालय के कई चक्कर काअे, लेकिन बीडीपीओ उससे पैसे मांगता रहा। महेंद्र बैनीवाल ने इस मामले की सूचना विजिलेंस को दर्ज कराई। आज जब यह मामला जिला उपायुक्त के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने तहसीलदार नौरंगदास के नेतृत्व में निरीक्षक जिले सिंह, उपनिरीक्षक बलबीर सिंह, प्रधान सिपाही राजबीर पूनिया की टीम गठित की और कार्रवाई करने के आदेश दिए। विजिलेंस टीम ने पांच हजार रूपए के नोटों पर रंग लगाकर महेंद्र बैनीवाल को दे दिए और उन्होंने यह रूपए बीडीपीओ के हाथ में थमा दिए। इशारा मिलते ही विजिलेंस टीम ने छापा मारकर बीडीपीओ महेंद्र नेहर की तलाशी ली तो रंग लगे नोट उनसे बरामद हो गए। समाचार लिखे जाने तक विजिलेंस के उच्चाधिकारी आरोपी से विजिलेंस कार्यालय में पूछताछ कर रहे थे।

Share.

1 Comment

Exit mobile version