श्री रेणुका जी: भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा दोपहर बाद ददाहू तहसील परिसर से शुरू हुई जो मुख्य बाजार से होते हुए श्री रेणुका जी तीर्थ पहुंचीं। शोभायात्रा के लिए ददाहू बाजार में जगह-जगह स्वागत के इंतजाम किए गए थे। इस अवसर पर ददाहू के युवा वर्ग ने छबील लगाकर विभिन्न प्रकार के पेय और खाद्यय पदार्थ वितरित किये।

शोभायात्रा के दौरान माता रेणुका जी व भगवान परशुराम जी के उद्घोष से पूरा क्षेत्र भक्ति मय हो उठा। शोभायात्रा गिरी पुल से होते हुए पवित्र श्री रेणुका जी तीर्थ स्थल पहुंची, इस दौरान पूरे मार्ग में भगवान परशुराम जी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। लोगों ने बड़े श्रद्धाभाव के साथ शीश नवाकर भगवान परशुराम का आशीर्वाद प्राप्त किया और सुख समृद्धि की कामना की।
बुधवार प्रातः श्री रेणुका जी तीर्थ स्थल में हवन यज्ञ का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें प्रदेश सहित पड़ोसी राज्यों से भारी संख्या में लोग श्री रेणुका जी तीर्थ पहुंच चुके हैं। रेणुका जी विकास बोर्ड द्वारा भगवान परशुराम जयंती को भव्य बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए गए हैं।