सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है जिसको लेकर सरकार और प्रशासन चिंताएं भी बढ़ चुकी है। कोरोना कि चेन को तोड़ने के लिए सरकार द्वारा शनिवार और रविवार को प्रदेश के बाजारो को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। जिला के व्यापारियों ने सरकार का भरपूर समर्थन देते हुए शनिवार को अपने व्यापारिक संस्थानों को पूरी तरह से बंद रखा और करुणा की कोरोना चेन को तोड़ने के लिए अहम भूमिका अदा की।

आपको बताते चलें कि जिला में लगातार कोरोना बढ़ता जा रहा है वहीं शुक्रवार की बात की जाए तो मंडी जिला में तीन लोगों की मौत के साथ 411 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा आइसोलेट कर दिया गया है।

सुकेत व्यापार मंडल सुंदरनगर के संयोजक सुरेश कौशल ने बताया कि सरकार के दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार शनिवार को जिला के व्यापारियों ने बंद करके सरकार का भरपूर समर्थन किया है। उन्होंने सभी व्यापारियों से आह्वान किया है कि जब भी बाजार खुलते हैं तो मास्क के प्रयोग के साथ – साथ सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का सख्ती से पालन करें ताकि इस कोरोना महामारी को हराया जा सके।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version