मंडी: जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय नशा निषेध दिवस कार्यक्रम रविवार को भ्यूली के जिला परिषद सभागार में मनाया गया। अंतरराष्ट्रीय नषा निषेध दिवस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने षिमला से प्रातः वर्चुअल माध्यम से सप्ताह भर चलने वाले नषा-निवारण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इसी कड़ी में एसडीएम रितिका जिंदल ने उपस्थित जन समूह को नषे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया। एसडीएम ने बताया कि जिले में नषा-निवारण अभियान को लेकर 3 जुलाई तक सप्ताहभर विविध गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने सभी विभागों से नषा-निवारण अभियान का संदेश जन-जन तक पहुंचाने का आग्रह किया है। एसडीएम ने उपस्थित जनसमूह को नशा निवारण की शपथ भी दिलाई।

कार्यक्रम में उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी मंडी मनोज डोगरा, सहायक आयुक्त शैलजा शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. अनुराधा शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version