सुंदरनगर: नाचन विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद कुमार कोरोना संक्रमण की इस विकट परिस्थिति में लगातार अपना सामाजिक दायित्व निभा रहे हैं। ताजा घटनाक्रम में विधायक विनोद कुमार ने सोमवार सुबह क्षेत्र की ग्राम पंचायत पाधरु के गांव कैंहचडी का दौरा किया। नाचन विधायक विनोद कुमार ने कहा कि इस गांव में एक साथ 14 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। 

उन्होंने कहा कि इस गांव में लगभग 130 लोग रहते है और पूरे गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। विनोद कुमार ने कहा कि अपने दौरे के दौरान उन्होंने लोगों से कोरोना के सैंपल लेने के लिए आग्रह किया। इस आग्रह पर स्थानीय लोगों के द्वारा विधायक का समर्थन करते हुए अपने कोविड-19 सैंपल करवाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इसके तहत सोमवार को लगभग 100 लोगों के कोरोना सैंपल लिए जा रहे है। 
विनोद कुमार ने कहा कि जरूरतमंद परिवारों को राशन किटें प्रदान की जा रही है। प्रशासन को उनकी हर संभव मदद करने के निर्देश दिए। इस मौके पर उपमंडलाधिकारी बल्ह डा. आशीष शर्मा,स्वास्थ्य विभाग टीम, पंचायत प्रधान, उपप्रधान व पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version