नाहन : देवभूमि हिमाचल प्रदेश का शायद ही कोई ऐसा ग्राम या कस्बा हो जहाँ कोई न कोई धार्मिक स्थल यहाँ के लोगों की आस्था और विश्वास को पुष्ट न करता हो। यही कारण है कि हिमाचल को देवभूमि कहा जाता है। हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन से लगभग 17 किलोमीटर की दूरी पर दक्षिण पश्चिम में मध्यम ऊँचाई की पर्वत शृंखला की तलहटी में घने वन के आँचल में एक रमणीक एवं पावन स्थल है, जिसे पिहोवा या त्रिलोकपुर के नाम से न केवल हिमाचल अपितु समस्त उत्तर भारत में जाना जाता है। त्रिलोकपुर जैसा कि नाम से ही स्पष्ट होता है। यह तीन शक्तियों का संगम है। जो माँ दुर्गा के तीन स्वरूपों को दर्शाता है।

त्रिलोकपुर मन्दिर ट्रस्ट द्वारा मंदिर का निर्माण कार्य निरंतर जारी है। अगले महीने से नवरात्रे शुरू होंगे । हजारों भक्त दर्शन-पूजन के लिए त्रिलोकपुर माता मंदिर पहुंचेंगे। त्रिलोकपुर मंदिर में यात्रीओं के लिए विशाल भण्डारा शेड बन कर तैयार हो गया है इससे मंदिर में तरह-तरह के कार्यक्रमों के आयोजन के दौरान लोगों को साहूलियत होगी। यहाँ रोज लगभग हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और भण्डारे में प्रशाद ग्रहण करते हैं।
मंदिर प्रांगण में नया यात्री निवास भी बन कर तैयार हो गया है। इसके अलावा यहां नए शौचलयों का निर्माण भी किया गया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version