नाहन : IPL 2024 का 29वां मैच रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. वानखेड़े में खेले गए इस मुकाबले को चेन्नई ने 20 रनों से अपने नाम कर लिया। धोनी ने अंतिम 4 गेंदों में शानदार 3  गगनचुंबी छक्के की मदद से जो 20 रन बनाए वही मुंबई पर भारी पड़ गए और जीत का अंतर बने।

पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की टीम 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाने में कामयाब हुई थी। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 69 और शिवम दुबे नाबाद 66 ने तीसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की, तो आखिरी पलों में पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने चेन्नई के स्कोर को 206 रन तक पहुंचा दिया। मुंबई के लिए हार्दिक 14.30 की इकोनॉमी से 43 रन खर्च करते हुए 2 विकेट चटकाए। उनके अलावा गेराल्ड कोएट्जी और श्रेयस गोपाल ने क्रमशः 1-1 सफलता प्राप्त की।

मुंबई की तरफ से पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने जीत दिलाने की भरसक कोशिश की, लेकिन वह नाकामयाब रहे। उन्होंने पारी का आगाज करते हुए कुल 63 गेंदों में 166.67 की स्ट्राइक रेट से 105 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके एवं 5 बेहतरीन छक्के निकले।

रोहित के अलावा तिलक वर्मा ने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंद में 31 रन का योगदान दिया। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा मुंबई के अन्य बल्लेबाज आज सीएसके के गेंदबाजों के सामने आज रन के लिए जूझते हुए ही नजर आए। चेन्नई के सबसे सफल गेंदबाज मथीशा पथिराना रहे। उन्होंने अपनी टीम के लिए इस मुकाबले में 4 ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 28 रन खर्च कर सर्वाधिक 4 सफलता प्राप्त की। उनके अलावा मुस्तफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे ने 1-1 विकेट चटकाया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version