मंडी: मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने शनिवार को क्षेत्रीय अस्पताल मंडी पहुंच कर वहां उपचाराधीन पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे पंडित सुखराम का कुशलक्षेम जाना। उन्होंने पंडित सुखराम के पुत्र एवं सदर मंडी के विधायक अनिल शर्मा और अन्य परिजनों और डॉक्टरों से बात कर उनकी सेहत की स्थिति का ब्योरा लिया। पूर्व केंद्रीय मंत्री को इलाज के लिए एम्स दिल्ली ले जाने को मुख्यमंत्री ने अपना चौपर मंडी में छोड़ दिया और खुद सड़क मार्ग से कुल्लू जिले के अपने कार्यक्रमों को रवाना हुए। पंडित सुखराम को सुबह करीब 9 बजे सरकारी चौपर से बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया। मुख्यमंत्री ने उनके इलाज को लेकर एम्स दिल्ली के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया से भी व्यक्तिगत फोन कर बात की।  

बता दें, मुख्यमंत्री के शनिवार को कुल्लू जिले के सैंज और बंजार में कार्यक्रम तय थे और उन्हें शिमला से सीधे सैंज पहुंचना था। लेकिन पंडित सुखराम का स्वास्थ्य खराब होने की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री ने अपने तय कार्यक्रम में बदलाव करवाया और उनका हालचाल जानने शनिवार सुबह साढ़े 8 बजे मंडी पहुंचे। उन्होंने कहा पंडित सुखराम प्रदेश के एक कद्दावर नेता रहे हैं और प्रदेश की राजनीति में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। मुख्यमंत्री ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की और सुखराम परिवार की हर संभव मदद की बात कही।
मुख्यमंत्री के साथ शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर, मिल्क फैडरेशन के अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, नगर निगम अध्यक्ष दीपाली जसवाल, उप महापौर वीरेंद्र भट्ट सहित अन्य पार्षद, उपायुक्त अरिंदम चौधरी, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version