मेले में पाठ का लेकर भड़के सिख, लगाया जाम

सिरसा: सिरसा के निकटवर्ती गांव नेजाडेला कलां में बीते दो दिन से चल रहे चन्नू शहीद के मेले में कुछ सिख लोगों द्वारा गुरूग्रंथ साहिब का पाठ करने की बात को लेकर आज श्री गुरू ग्रंथ साहिब सत्कार सभा के लोगों ने बरनाला रोड पर मौजूद लाल बत्ती चौक पर जाम लगा दिया। सिख समुदाय के लोगों ने अपने ट्रक व अन्य वाहन सड़क के बीचों बीच खड़े कर दिए जिससे चौक चारों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। डीएसपी पूर्ण चंद पंवार मौके पर पहुंचे और सिखों का समझा बुझाकर जाम खुलवाया। इस दौरान सत्कार सभा के प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह ने बताया कि गांव में लगने वाले मेले में डेरा चन्नू शहीद गांव नेजाडेला कलां का प्रबंधक शेरा, गुरूसेवक निवासी मल्लेवाला व चार अन्य लोग गांव के बाहर से कहीं गुरूग्रंथ साहिब उठा लाए और मेले में पाठ करने लगे।

उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर पाठ हो रहा है वह अपवित्र स्थान है तथा जिस प्रकार से पाइ करवाया जा रहा है वह यहां धार्मिक हिंसा फैलाने के मकसद से किया जा रहा है। मेले में इस प्रकार के पाठ को होने से रोकने के लिए सत्कार सभा के सदस्यों ने गत दिवस पुलिस अधीक्षक से मिलकर दरखास्त भी दी। लेकिन पुलिस की कार्रवाई न होने पर आज उन्होंने बरनाला रोड जाम करने का फैसला लिया। जाम की खबर पाकर पहले से ही अयोध्या मामले को लेकर सतर्कता स्वरूप हाई अल्र्ट पर तैनात पुलिस के जवान मौके पर पहुंच गए। लेकिन धार्मिक मामला देख कर उन्होंने किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं की। सिखों ने पुलिस द्वारा आश्वासन मिलने के बाद जाम खोल दिया।