नाहन : रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच का दूसरा दिन इंग्लैंड टीम के नाम रहा। हालाँकि भारतीय गेंदबाजों ने लंच से पहले ही इंग्लैंड को 353 रन पर ऑलआउट कर दिया। जवाब में टीम इंडिया काफी बुरी हालत में नजर आई। इंग्लैंड के 20 वर्षीय गेंदबाज ऑफ स्पिनर शोएब बशीर ने भारतीय बल्लेबाजों को अपनी गेंदबाजी से खूब तंग किया। इसके चलते भारत ने दिन की समाप्ति तक 7 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए और भारत अभी भी 134 रन से पिछड़ा हुआ है।

पहले दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 302 रन बना लिए थे। ऐसे में दूसरे दिन जो रूट और ओली रॉबिन्सन की जोड़ी इस स्कोर को आगे बढ़ाने के लिए मैदान पर उतरी। मैच शुरू होने के एक घंटे बाद ओली रॉबिन्सन अर्धशतक बनाकर आउट हो गए।

पहले दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 302 रन बना लिए थे। ऐसे में दूसरे दिन जो रूट और ओली रॉबिन्सन की जोड़ी इस स्कोर को आगे बढ़ाने के लिए मैदान पर उतरी। मैच शुरू होने के एक घंटे बाद ओली रॉबिन्सन अर्धशतक बनाकर आउट हो गए।
इसके कुछ देर बाद ही पूरी इंग्लिश टीम पवेलीयन लौट गई और पहली पारी में 353 रन बनाने में कामयाब रही। बता दें कि जो रूट 122 रन पर नाबाद रहें। जवाब में भारतीय पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जेम्स एंडरसन ने कप्तान रोहित शर्मा को 2 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। लंच के समय भारतीय टीम 1 विकेट खोकर 34 रन ही बना पाई।
दूसरे सत्र में शोएब बशीर ने अपनी गेंदबाजी कहर बरपाते हुए 3 विकेट झटका दिए। उन्होंने शुभमन गिल 38, रजत पाटीदार 17 और रवींद्र जडेजा 12 को पवेलीयन वापसी भेजा। शोएब बशीर की इस गेंदबाजी के चलते टीम इंडिया टी ब्रेक तक चार विकेट खोकर 131 रन ही बना पाई।

एक तरफ जहां विकेट गिरने का सिलसिला जारी रहा तो वहीं दूसरी तरफ यशस्वी जयसवाल की धीमी और समझदारी भरी पारी ने भारत को मैच में बनाए रखा। चायकाल तक उन्होंने 54 रन जड़ दिए थे। इस बीच उनकी शुभमन गिल के साथ 82 रन की अर्धशतकीय साझेदारी भी हुई।
तीसरे सत्र में भी भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। शानदार बल्लेबाजी कर रहे यशस्वी जायसवाल 73 रन के निजी स्कोर पर शोएब बशीर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। युवा बल्लेबाज सरफराज खान 14 रन बनाकर पवेलीयन लौट गए। रविचंद्रन अश्विन के बल्ले से भी एक रन ही निकलें। हालांकि, इस बीच ध्रुव जुरेल ने विकेट को संभाले रखा और दिन की समाप्ति तक भारत के स्कोर 219 रन तक पहुंचा दिया। दिन खत्म होने तक ध्रुव जुरेल ने 30 रन और कुलदीप यादव ने 17 रन बना दिए।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version