नाहन: आईपीएल 2024 शुरू होने वाला है ऐसे में अगर किसी खिलाड़ी या कप्तान पर सबसे ज्यादा बात हो रही है तो वह रोहित शर्मा हैं। मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को कप्तान बना दिया है और रोहित शर्मा के फैंस को यह बात रास नहीं आ रही है।
आज जब हार्दिक पांड्या आईपीएल के 17वें सीजन में अपने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए। एक सवाल के जवाब में कहा, ‘कुछ भी बदलने नहीं जा रहा है। वह मेरी मदद के लिए हर वक्त मौजूद हैं। जैसा कि आपने कहा कि वह भारत के कप्तान हैं। मैंने अपनी सारी क्रिकेट उनकी कप्तानी में खेली है। वह हमेशा मेरी मदद करेंगे। इससे मुझे मदद ही मिलेगी क्योंकि इस टीम ने भी जो हासिल किया है, वह उनकी कप्तानी में ही हासिल किया है। मुझे सिर्फ उनकी विरासत को आगे बढ़ाना है।

कप्तानी बदलने पर क्या कोई फर्क पड़ेगा, के सवाल पर हार्दिक पांड्या ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि इससे कोई असहज स्थिति बनेगी या कोई अंतर आएगा। यह तो अच्छी बात है कि हम 10 साल साथ खेले हैं। मेरा पूरा करियर उनकी कप्तानी में आगे बढ़ा है। मुझे पता है कि उनका हाथ मेरे कंधे पर पूरे सीजन रहने वाला है।”