हरियाणा: दिल्ली के लक्ष्मीनगर इलाके में बीती रात पांच मंजिला ईमारत के ढहने के मात्र एक घंटे के अंदर डेरा सच्चा सौदा की शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फ़ोर्स की दिल्ली इकाई के 500 सेवादार कमल इन्सां के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुँच गए और तुरंत राहत कार्यों का जि़म्मा संभाल लिया। आपदा के समय राहत कार्य के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित इन सेवादारों ने लैंटर काट काट कर सभी शवों को बाहर निकाला। ये सेवादार दजर्नों लोगों को बाहर निकालने में कामयाब रहे। घायलों को तुरंत नजदीक के हस्पतालों में पहुंचाया गया। वहीं शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फ़ोर्स के 25-25 स्वेच्छिक रक्तदाताओं की टीमें बनाकर एलएनजेपी अस्पताल, लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल डॉ. हेडगेवार अस्पताल में भेजा गया है ताकि आवश्यकता पडऩे पर तुरंत रक्त दिया जा सके। उधर इस घटना पर डेरा सच्चा सौदा ने गहरा दु:ख व्यक्त किया है।

राहत कार्यों में जुटे लोगों के लिए डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं द्वारा भोजन का इंतजाम भी किया गया। उल्लेखनीय है कि शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स में 35 हजार से अधिक वालंटीयर्स हैं। इस फोर्स का गठन डेरा सच्चा सौदा के संत गुरमीत राम रहीम सिंह इंसां ने एक दशक पहले किया था। तब से इस फोर्स के वालंटीयर्स देश में अभावग्रस्त व आपदा क्षेत्रों में लगातार राहत कार्य कर मानवता की सेवा कर रही है। हाल ही है में लद्दाख में बादल फटने की तबाही में भी इस फोर्स की टीम ने लद्दाख पहुंचकर दुर्गम स्थानों पर राहत सामग्री पहुंचाई थी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version