कुल्लू : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल कुमार ने लाहौल वासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिला लाहुल स्पीति में 1 जून को होने वाले लोकसभा व प्रदेश के उपचुनाव में मतदाता अधिक संख्या में मतदान करने के लिए आगे आए और मतदान की प्रतिशतता को बढ़ाएं |

इस दौरान उन्होंने आज दारचा, स्टिंगरी तांदी,सिसु व अटल टनल तक दौरा किया व विभिन्न गठित उड़ान दस्तों की कार्यप्रणाली का भी औचक निरीक्षण किया । उपायुक्त राहुल कुमार ने लाहौल में सिसु तक पर्यटकों के बढ़ती आमद को लेकर ट्रैफिक मैनेजमेंट का भी निरीक्षण किया और पुलिस विभाग के अधिकारियों को सुचारु व्यवस्था बनाने के लिए भी निर्देशित किया।

इस दौरान उन्होंने स्टिंगरी में सीमा सड़क संगठन के ऑफिसर कमांडिंग मेजर रवि शंकर व अधिकारियों के साथ भी सड़क व्यवस्था का भी व्योरा तलब किया। और सीमा सड़क संगठन के कर्म योद्धाओं को मिठाई बांटी व उन्हें होली की शुभकामनाएं दी।अटल टनल में भी उपायुक्त ने पुलिस के कर्मियों के साथ मिठाई बाँट कर होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा वह पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version