विधानसभा उपाध्यक्ष ने राजगढ़ में किए 82 लाख के उद्घाटन व शिलान्यास

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने आज राजगढ़ में 12 लाख रुपए से निर्मित कानूनगो भवन का लोकार्पण करने के उपरांत 70 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नगर पंचायत के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र की आधारशिला रखी।

इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस के 2 साल पूरे हो चुके हैं और इन 2 सालों में हमने कितने विकास कार्य किया आप सभी जानते हैं। भाजपा ने लोटस के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार को तोड़ना चाहा परंतु ने ऐसा नहीं होने दिया इसके लिए नए हिमाचल की जनता को बधाई देता हूं । उन्होंने कहा प्रदेश सरकार ने सीमित संसाधन व  फंड की कमी होने के बावजूद भी विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी।

rajgarh

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन से हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया है और मुख्यमंत्री  द्वारा किए गए अनेक सुधारों के परिणामों के चलते आज प्रदेश की अर्थव्यवस्था सही दिशा में आगे बढ़ रही है। 

Demo ---

उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सरकार द्वारा  प्राकृतिक खेती से उगाई गई गेहूं और मक्की को क्रमशः 40 और 30 रुपये प्रति किलो के दाम पर खरीदा जा रहा है। इसके अतिरिक्त गाय के दूध का न्यूनतम समर्थन मूल्य 32 से बढ़ाकर 45 रुपये प्रति लीटर और भैंस के दूध का 47 से 55 रुपये प्रति लीटर किया गया है। इसके अलावा सरकार ने मनरेगा की दिहाड़ी को बढ़कार 300 रुपये कर दिया है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े बदलाव  किए है जिसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने अध्यापकों के 6000  पदों को भरने की स्वीकृत प्रदान की हैं तथा प्रदेश  के विभिन्न स्कूलों में 3000 अध्यापकों को बैचवाइज नियुक्ति प्रदान कर दी गई है तथा 3000 पदों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार नए शिक्षण संस्थान खोलने की बजाए पहले से खोले गए संस्थानों में अधोसंरचना तथा स्टाफ को नियुक्त करने को प्राथमिकता दे रही है ताकि बच्चों को सरकारी स्कूलों में बेहतर एवं गुणात्मक शिक्षा प्रदान की जा सके।

इससे पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति साहनी ने मुख्य अतिथि को शॉल, टोपी  व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर विभिन्न महिला मंडल,युवा मंडल,नगर पंचायत, स्वयं सहायता समूहों द्वारा भी विधानसभा उपाध्यक्ष को शाल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया गया।

नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति साहनी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

इस अवसर हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गंगू राम मुसाफिर, आनंद परमार , सुषमा शर्मा पार्षद, यशपाल, रणधीर पवार,  प्रदीप सूर्य, एसडीम राजगढ़ राजकुमार के अलावा  अन्य गणमान्य व्यक्ति व अधिकारीगण उपस्थित थे। 

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।