नाहन : विधानसभा क्षेत्र के विकास को नई गति देते हुए विधायक अजय सोलंकी ने आज दो प्रमुख सड़क परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इनमें जमटा-बिरला रोड और धौलाकुआं से बाइला रोड शामिल हैं।
जमटा-बिरला रोड का निर्माण ₹19.14 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। यह 21.330 किलोमीटर लंबी सड़क अत्याधुनिक FDR (फुल डेप्थ रिक्लेमेशन) तकनीक से बनाई जा रही है, जो क्षेत्र में पहली बार उपयोग हो रही है। इस तकनीक के माध्यम से निर्माण सामग्री का पुनः उपयोग सुनिश्चित किया जा रहा है, जिससे पर्यावरण को नुकसान से बचाया जा सके। यह परियोजना सड़क को अधिक टिकाऊ और मजबूत बनाएगी।
वहीं, धौलाकुआं से बाइला रोड का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत ₹14 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। 16 किलोमीटर लंबी यह सड़क क्षेत्र के गांवों को बेहतर परिवहन सुविधा से जोड़ने में अहम भूमिका निभाएगी।
निरीक्षण के दौरान विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि उनके क्षेत्र के हर विकास कार्य की गुणवत्ता उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित की जाएगी। निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस मौके पर लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारी भी मौजूद रहे और उन्होंने विधायक को निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी दी। विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परियोजनाओं को समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए।