विवाहिता ने पति, दादी सास व ससुर समेत 5 पर जड़े दहेज उत्पीड़न के आरोप

Photo of author

By संवाददाता

ऊना:  महिला थाना ऊना के तहत उपमंडल बंगाणा की एक विवाहिता ने अपने पति, दादी सास व ससुर समेत पांच के खिलाफ दहेज उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पति समेत पांच के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं आगामी जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में बंगाणा की विवाहिता ने बताया कि अप्रैल 2019 को मेरी शादी नंगल के युवक से हुई थी। शादी के बाद मेरा पति मुंबई चला गया, जबकि दादी सास, व ससुर दहेज को लेकर ताने मारने लगे। इसके अलावा दो रिश्तेदार भी दहेज को लेकर बोलने लगे। विवाहिता ने बताया कि रिश्तेदारों की बातों में आकर पति भी मुझे दहेज के लिए तंग करने लगा। जिससे मैं मानसिक व शारीरिक रूप से काफी प्रताड़ित हुई।

डीएसपी ऊना रमाकांत ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

--- Demo ---