शिमला: विश्व बैंक के कंट्री डायरेक्टर और सेक्टर मैनेजर 9 से 11 मार्च तक हिमाचल प्रदेश का दौरा कर जलागम परियोजना के द्वितीय चरण को लेकर चर्चा करेंगे। राज्य सरकार को आज यह सूचना प्राप्त हुई है।मुख्य मंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल की हाल ही में विश्व बैंक के अधिकारियों के साथ कोस्टारिका दौरे के दौरान वाशिंगटन में हुई बैठक के बाद यह दूसरी बैठक होगी। उल्लेखनीय है कि अमेरिका के अपने दौरे के दौरान प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने विश्व बैंक के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। अमेरीकी दौरे के दौरान प्रो. धूमल की वाशिंगटन में हुई बैठक में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हिमाचल प्रदेश द्वारा की जा रही सार्थक पहल की विश्व बैंक ने सराहना की गई। पर्यावरण संरक्षण में उल्लेखनीय उपलब्धियों के मद्देनजर विश्व बैंक ने सतत् पर्यावरण विकास के लिए हिमाचल प्रदेश को 450 मिलियन यूएस डॉलर के हिमाचल प्रदेश प्रोग्रामेटिक डिवेल्पमेंट पॉलिसी लोन (डीपीएल) मंजूर करने पर अपनी सैद्धान्तिक सहमति दी है।