नाहन : पारंपरिक पुजारी पुरोहित समिति की विशेष बैठक मंगलवार को आगामी श्री जन्माष्टमी पर्व के आयोजन के संदर्भ में हनुमान मंदिर, काली स्थान तालाब में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पंडित लायक राम शास्त्री ने की, जबकि बैठक का आह्वान पंडित कमलेंद्र शर्मा द्वारा किया गया।
बैठक में उपस्थित सभी पुजारियों ने एकमत से यह निर्णय लिया कि इस वर्ष श्री जन्माष्टमी पर्व 15 अगस्त 2025 को ही मनाया जाएगा। समिति के अनुसार, शास्त्रों के अध्ययन और पंचांग गणना के आधार पर भगवान श्रीकृष्ण का अवतरण मध्यरात्रि को वृष लग्न में हुआ था, और इस वर्ष यह योग 15 अगस्त को ही बन रहा है।

समिति ने स्पष्ट किया कि परंपरा और शास्त्रों के अनुरूप पर्व का आयोजन होना चाहिए, ताकि धार्मिक आस्था और मर्यादा दोनों का सम्मान बना रहे। इस मौके पर सनातन धर्म के अनुयायियों से अपील की गई कि वे अपने घरों, मंदिरों और समाज में जन्माष्टमी उत्सव 15 अगस्त को ही मनाएं।
बैठक में पंडित लायक राम भरद्वाज शास्त्री, पंडित कमलेंद्र शर्मा, पंडित नीलकंठ, पंडित जगदीश शर्मा, पंडित काकू राम शर्मा, पंडित संदीप तिवारी, पंडित विजय रमौल, पंडित राहुल शर्मा और पंडित अनिरुद्ध रमौल शामिल थे।