शिमला: आज जिला एवं प्रदेश के अग्रणी बैंक, यूको बैंक द्वारा बचत भवन- जिला उपायुक्त कार्यालय शिमला में वर्ष 2023-24 की वार्षिक ऋण योजना के अन्तर्गत दिसम्बर 2023 तक के परिणामों तथा उपलब्धियों की समीक्षा हेतु जिला स्तरीय सलाहकार (DLRC) एवं समन्वय समिति (DCC) तथा जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता माननीय जिला उपायुक्त शिमला श्री अनुपम कश्यप IAS, ने की।
अध्यक्षI महोदय ने कहा कि बैठक में जिले में कार्यरत सभी बैंकों द्वारा क्रियान्वित की जा रही सरकार की गरीबी उन्मूलन योजनाओं के अन्तर्गत हुई प्रगति तथा वार्षिक ऋण योजना 2023-24 के अंतर्गत दिसम्बर 2023 तक के लक्ष्यों तथा उपलब्धियों की समीक्षा की गई। बैठक का संचालन करते हुए श्रीमति भीमा दत्ता अग्रणी जिला मुख्य प्रबंधक शिमला ( LDM शिमला ) ने बताया कि जिला शिमला के ऋण वितरण में बैंकों का वार्षिक ऋण योजना 2023-24 मे दिसम्बर 2023 ( 01-04-2023 से 31.12.2023 तक )का लक्ष्य 8437.15 करोड़ रुपये था, जिसे 31.12.2023 तक बैंकों ने 7173.62 करोड़ रुपये के ऋण वितरण करके 85.02 प्रतिशत की दर से अपने लक्ष्यों की प्राप्ति की है।
जिसमें प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र में बैंकों ने 57.22 प्रतिशत की दर से तथा गैर प्राथमिकता क्षेत्र में 330.18 प्रतिशत की दर से लक्ष्यों की प्राप्ति की है। कृषि क्षेत्र में 3201.30 करोड़ रुपये, सूक्ष्म मध्यम व लघु उद्यमों में 2182.98 करोड़ रुपये तथा अन्य प्राथमिक क्षेत्र में 3779.57करोड़ रुपये के ऋण वितरित किए है। बैंको ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अन्तर्गत लगातार वृद्धि दर्ज की है तथा वित्तीय वर्ष 2023-24 मे दिसम्बर 2023 के अंत तक कुल 88059 किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए हैं। उन्होने बैंको से आशा जताई कि वे जिले के आर्थिक विकास में अपने दायित्वों को समझते हुए ज्यादा से ज्यादा ऋण प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र को देंगे व लोगों के आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाने में सहयोग करेंगे।जिले में वित्तीय वर्ष 2023-24 मे दिसम्बर 2023 के अंत तक अर्थात् दिनांक 31.12.2023 को कुल व्यवसाय 56571.86 करोड़ रुपये हो गया है।
इस अवसर पर ऋण जमा अनुपात ,घर- घर के.सी.सी. अभियान ,जनधन से जन सुरक्षा अभियान , विकसित भारत संकल्प यात्रा ( प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना), अटल पेंशन योजना इत्यादि पर विस्तार से चर्चा की गई I अध्यक्ष महोदय ने सुझाया की बैंको को ऋण जमा अनुपात को बढ़ाने के लिए ऋण की सम्भावना को तलाशना होगा I आज की बैठक में वित्तीय वर्ष 2024 – 25 के लिए एनुअल क्रेडिट प्लान भी उपायुक्तु महोदय द्वारा जारी किया गया जिसमें लगभग 8921.38 करोड रुपए के नए ऋण अगले साल सभी बैंकों द्वारा वितरित किए जाने हैं
इस अवसर पर श्रीमति भीमा दत्ता अग्रणी जिला मुख्य प्रबंधक शिमला ( LDM शिमला ), एलडीओ, आरबीआई शिमला, डीडीएम- नाबार्ड, निदेशक यूको आरसेटी तथा सभी विभागाध्यक्ष एवं प्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी, कार्पोरेशन व विकास प्राधिकरण , प्रेस प्रतिनिधि तथा बैंक अधिकारी उपस्थित थें।