सांसें रोकने वाले थ्रिलर मैच में दिल्ली ने गुजरात को 4 रन से हराया

नाहन : आईपीएल 2024 के 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को चार रन से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 224 रन बनाए थे। कप्तान ऋषभ पंत ने 43 गेंद में नाबाद 88 रन और अक्षर पटेल ने 66 रन बनाए । ट्रिस्टन स्टब्स ने 7 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों के सहारे नाबाद 26 रनों की पारी खेली। ऋषभ पंत ने मोहित शर्मा के अंतिम ओवर में 31 रन जड़े। गुजरात टाइटंस के लिए संदीप वारियर ने 3 और नूर अहमद ने 1 विकेट अपने नाम किया।

delhi win

जवाब में गुजरात की टीम 20 ओवर की समाप्त के बाद आठ विकेट पर 220 रन ही बना सकी। डेविड मिलर ने 23 गेंद में 55 रन और साई सुदर्शन ने 39 गेंद में 65 रन की पारी खेली।गुजरात को अंतिम ओवर में जीत के लिए 19 रनों की दरकार थी और राशिद ने लगातार 2 चौके और 1 छक्का लगाकर मैच को रोमांचक बना दिया। अंतिम गेंद पर गुजरात को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे लेकिन मुकेश कुमार ने गेंद को खाली निकालकर दिल्ली को 4 रन से रोमांचक जीत दिला दी। राशिद ने 11 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 21 रनों की नाबाद पारी खेली।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस जीत के साथ प्वॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर पहुंच गई है। इससे पहले वह 8वें पायदान पर दी। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस सीजन में अभी तक 9 मैच खेले हैं और 4 मैचों में जीत हासिल की है। दूसरी ओर गुजरात टाइटंस की टीम इस हार के साथ प्वॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर आ गई है। वह पहले छठे पायदान पर थी।

Demo