नाहन : अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलीट वीरेंद्र सिंह 23वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपना दमखम दिखाएंगे। वे 5 हजार, 1500 और 800 मीटर स्पर्धा में भाग लेंगे। वीरेंद्र सिंह रविवार को नाहन से रवाना हुए।
चेन्नई में 17 से 20 फरवरी तक 23वीं अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है। इसमें वीरेंद्र सिंह हिमाचल की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे। 18 फरवरी को वीरेंद्र 5 हजार मीटर की स्पर्धा में शामिल होंगे। इसके अलावा 19 को फरवरी को 1500 और 20 फरवरी को 800 मीटर दौड़ में भाग लेंगे।

सिरमौर जिला आयुष विभाग में बतौर आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी तैनात वीरेंद्र सिंह ने बताया कि वह इस बार भी प्रदेश के लिए मेडल लाने की पूरी कोशिश करेंगे। उन्होंने सहयोग के लिए आयुष विभाग निदेशक, जिला आयुष अधिकारी इंदू शर्मा, संघ, माता-पिता और अपने कुल देवता का आभार प्रकट किया है।
गौरतलब है कि सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के गांव लगनू के पैरा एथलीट वीरेंद्र सिंह हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात के शारजहां में आयोजित अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने (टी-13 वर्ग) 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा 1500 और 600 मीटर में रजत पदक हासिल किया। वीरेंद्र इसके अलावा जिला, राज्य स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर चुके हैं।