सिरमौर पुलिस का तस्करों पर वार, महिला के कमरे से 6 किलो से ज्यादा भुक्की पकड़ी

नाहन : सिरमौर पुलिस की नशा विरोधी मुहिम के तहत पांवटा साहिब थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। रविवार देर शाम पुलिस गश्त के दौरान बद्रीपुर चौक पर पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि सुनीता देवी, निवासी गांव चाहडों, डाकघर जडोदा, तहसील जगाधरी, जिला यमुनानगर (हरियाणा), जो वर्तमान में किशनपुरा में काका राम फौजी के किराये के मकान में रह रही है, अपने कमरे से भुक्की बेचने का धंधा चला रही है।

सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर दबिश दी और महिला के कमरे की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को कमरे से 6.656 किलोग्राम भुक्की और ₹9300 नकद बरामद हुए।

पुलिस का तस्करों पर वार

इस पर पुलिस थाना पांवटा साहिब में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी महिला को मौके से गिरफ्तार कर लिया है और न्यायालय से उसका पुलिस रिमांड प्राप्त किया जा रहा है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।