सिरमौर: बच्चों के लिए सुनहरा अवसर, जेएनवी नाहन में छठी कक्षा के लिए आवेदन शुरू

नाहन : पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय (जेएनवी) नाहन में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश के लिए 29 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। जेएनवी के उप-प्रधानाचार्य मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट https://navodaya.gov.in या https://cbseitms.rcil.gov.in//nvs पर आवेदन कर सकते हैं।

जेएनवी नाहन

मनोज कुमार ने बताया कि अभ्यर्थी का जन्म 1 मई, 2014 से पहले और 31 जुलाई, 2016 के बाद नहीं होना चाहिए। अभ्यर्थी वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2025-26 में किसी मान्यता प्राप्त सरकारी या गैर सरकारी स्कूल में कक्षा पांचवी में नियमित विद्यार्थी के रूप में शिक्षा ग्रहण कर रहा हो। इसके साथ ही सिरमौर जिला का वास्तविक निवासी होना चाहिए।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।