नाहन : सिरमौर जिला में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नाहन में 7 करोड़ रुपये की लागत से खेल इंडोर स्टेडियम का निर्माण किया गया है ताकि जिला के प्रतिभावान खिलाड़ी यहां अभ्यास कर प्रदेश तथा राष्ट्र स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जिला सिरमौर तथा हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।
यह उदगार उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला खेल परिषद सिरमौर सुमित खिमटा ने आज उपायुक्त कार्यालय में आयोजित जिला खेल परिषद की बैठक के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि खिलाडियों को आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना जिला खेल परिषद का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि नाहन में 3 करोड़ की लागत से नए स्क्वैश कोर्ट व टेबल टेनिस परिसर का निर्माण कार्य अन्तिम चरण में है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा खेल प्रोत्साहन योजना के तहत जिला सिरमौर के 4 विधानसभा क्षेत्रों में 60 लाख रुपये की लागत से खेल मैदान बनाए जा रहे हैं जिनमें खेल मैदान गैलियों संगडाह, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोज्जर पांवटा साहिब, राजकीय माध्यमिक पाठशाला जामली नाहन तथा खेल मैदान पभार जमना शिलाई शामिल हैं।
उपायुक्त ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय खेल आयोजनो में भाग लेने वाले जिला सिरमौर के प्रतिष्ठित खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि के लिए 7 लाख 22 हजार 500 रुपये की प्रोत्साहन राशी प्रदान की गई। उन्होंने खेल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह इंडोर शूटिंग रेंज तथा इंडोर खेल परिसर में सीसीटीवी कैमरे स्थापित करना सुनिश्चित करे ।
बैठक में बैडमिंटन, टेबल टेनिस, जिम तथा शूटिंग रेंज के पंजीकरण फीस का भी निर्धारण किया गया। बैठक में जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी भूपेन्द्र वर्मा ने उपायुक्त का स्वागत किया तथा बैठक की कार्यवाही का संचालन किया।इस अवसर पर उप निदेशक उच्च शिक्षा हिमेन्द्र बाली सहित विभिन्न खेल संघों के अध्यक्ष तथा सरकारी व गैर सरकारी सदस्य भी उपस्थित थे।