सिरसा: जिला के कालांवाली क्षेत्र में देर रात्रि गांव पिपली में एक किसान परिवार के चार लोगों की रहस्यमय परिस्थिती में मौत हो गई। मौत के कारण का अभी पता नही चल पाया है और मृतको में एक महिला व तीन युवक शामिल है। पूरे परिवार के लोगों की मौत होने के कारण गांव में दहशत का माहौल है और गांव में सन्नटा छाया हुआ हैं। मृतको में हरदेव कौर 55 पत्नी सुदागर सिंह,जसपाल सिंह 28 पुत्र सुदागर सिंह,दर्शन 26 पुत्र सुदागर सिंह, निका 24 पुत्र सुदागर सिंह शामिल है। घटना की जानकारी मिलने पर कालांवाली के थाना प्रभारी महावीर सिंह मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे। जिला पुलिस कप्तान सतेंद्र कुमार गुप्ता भी घटना स्थल पर पहुंचे। गांव के लोगों ने बताया कि पूरा परिवार शरीफ परिवार था और अपने काम के बाद सीधा घर आना और घर से खेत जाना ही इनकी दिनचर्या थी। घटना का उस समय पता चला जब पूरे परिवार के लोग सुबह तक नही उठे तो मृतकों के ताउ व पडोसी सुरजीत सिंह ने उन्हें आवाज दी। लेकिन कोई जबाव ना मिलने पर वह अपनी छत पर चढे तो दिखा कि परिवार के लोग आंगन में सोए हुए हैं। उन्होंने नीचे जाकर देखा तो सभी मर चुके थे। मृतकों के शरीर पर किसी प्रकार की चोट का कोई निशान नहीं है।

क्या कहते है अधिकारी

इस संबध में जिला पुलिस कप्तान सतेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है पुलिस दुध का दुध और पानी का पानी कर देगी। उन्होंने बताया कि डाक्टरी जांच के बाद ही कार्रवाई होगी।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version