सिरसा:  अमेरिकन राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत यात्रा को राष्ट्रीय हितों के विपरीत मानते हुए आज सिरसा में वामपंथी दलों ने संयुक्त रुप से उपायुक्त कार्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और बराक ओबामा का पुतला भी फूंका। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने मांगों संबंधी एक ज्ञापन उपायुक्त को भी सौंपा। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए का. नेता राजकुमार शेखूपुरिया व जयचंद सहारनी ने संयुक्त रुप से कहा कि भोपाल गैस कांड पीडि़तों को न्याय मिले और नुकसान का हर्जाना भरें। उन्होंने कहा कि वारेन हेसङ्क्षटगज को भारत लाकर उस पर मुकद्दमा चलाकर सजा दी जाए। संयुक्त राजय अमेरिका भारत को विदेश नीति के बारे धमकाने से आज आएं, भारतीय कृषि, खुदरा व्यापार, शिक्षा एवं दूसरी जरुरी सेवाओं को अमेरिकन पूंजी एवं बहुराष्ट्रीय कंपनियों के प्रवेश हेतु खोलना बंद करें। वामपंथी नेताओं ने कहा कि भारत-अमेरिका रक्षा समझौते जिससे भारत इस क्षेत्र में अमेरिका का कनिष्ठ सहयोगी बनेगा इसे रद्द करें। अमेरिका इराक से अपने 50 हजार फौजी तुरंत वापस बुलाए, अफगानिस्तान में राजनैतिक हल ढूंढा जाए।

अमेरिकन नाटो सेनाएं बाहर निकाली जाएं। उन्होंने कहा कि अमेरिका द्वारा क्यूबा की घेरेबंदी बंद की जाए, जब तक हथियाई फलस्तीनी व भूमि को वापस नहीं देता तब तक इस्राईल को हर तरह की अमेरिकन सहायता बंद की जाए। बाद में प्रदर्शनकारियों ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा का पुतला लेकर लघु सचिवालय परिसर में नारेबाजी करते हुए घुमाया और पुतले का आग के हवाले किया। प्रदर्शनकारियों ने मांगों संबंधी उपायुक्त को ज्ञापन भी प्रेषित किया। धरने को स्वर्ण ङ्क्षसह विर्क, अवतार ङ्क्षसह, ए.आई.एस.एफ. नेता रोशन सुचान, रुस्तम सैनी, टोनी सागू, विक्रम, जगतदीप, जगजीत ङ्क्षसह, तिलकराज, मा. गुरटेक ङ्क्षसह ने भी संबोधित किया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version