सिरसा:  नाथूसरी चोपटा की हरीश धर्मशाला में आज जाट आरक्षण संघर्ष समिति व अखिल भारतीय जाट महासभा के संयुक्त तत्वावधान में महासभा का आयोजन किया गया। इस महासभा में क्षेत्र के विभिन्न गांव से सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया। महासभा में मुख्य वक्ता के रुप में जाट आरक्षण संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष श्रवण डूडी ने शिरकत करते हुए कहा कि जब तक जाटों को आरक्षण नहीं दिया जाता तब तक आंदोलन शांतिपूर्वक व अङ्क्षहसात्मक रूप से चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि आगामी 26 सितम्बर को आने वाली क्वींस बैटन का विरोध किया जाएगा। इस अवसर पर प्रशासन ने किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस विभाग को भारी संख्या में तलब कर रखा था। इस मौके पर सिरसा के डी.एस.पी. पूर्णचंद पंवार के निर्देशन में तीन आरक्षित टुकड़ी घटना स्थल पर मौजूद थी।

चोपटा में हुई महासभा में आंदोलन को सुचारु रुप से कायम रखने व आगे की कार्य प्रणाली बारे विचार-विमर्श किया गया। वहीं अखिल भारतीय जाट महासभा के कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा की गई, जिसमें राममूॢत आर्य को अध्यक्ष मनवीर कासनियां, हनुमान कुंडू व मोहनलाल को उपाध्यक्ष बनाया गया, वहीं राकेश गिगोरानी, भरत जाझड़ा व पूनम चंद बैनीवाल को महासचिव का पद सौंपा गया। गोपीराम सहु, रामकुमार न्यौल को महासभा का संरक्षण नियुक्त किया गया। महासभा में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 20 सितम्बर को कालेज बंद करवाए जाएंगे, वहीं 21 को तीन घंटों के लिए बाजार बंद रखा जाएगा और वहीं 30 सितम्बर को जींद में महासभा का आयोजन किया जाएगा।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version