सैम करन के ऑलराउंडर खेल के दम पर पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया

नाहन : गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के 65वां मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया। प्लेऑफ में पहुंच चुकी राजस्थान की यह लगातार चौथी हार है। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 144 रन बनाए। टीम की शुरुआत काफी ख़राब रही। रियान पराग ने 34 गेंद पर 48 रन और रविचंद्रन अश्विन ने 19 गेंद पर 28 रन बना कर पारी को संभालने की कोशिश की। पंजाब के लिए सैम करन, हर्षल पटेल और राहुल चाहर ने 2-2 विकेट लिए।

punjab kings win 1

145 रन के टारगेट को राजस्थान ने 18.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल किया। पंजाब ने शुरुआती झटकों के बाद करन के 41 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 63 रन के दम पर जीत दर्ज की। पंजाब के लिए आशुतोष शर्मा 11 गेंदों पर 17 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान की ओर से आवेश खान और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लिए।

राजस्थान की टीम 13 मैचों के बाद 8 जीत के साथ 16 अंक लेकर तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है, जबकि पंजाब की टीम 13 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक लेकर नौवें स्थान पर है। राजस्थान का आखिरी मैच तालिका में शीर्ष पर चल रही केकेआर से है, जबकि पंजाब को अब सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ना है।

Demo