सोलन के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल का परीक्षा परिणाम शानदार

Photo of author

By Hills Post

सोलन: सी.बी.एस.ई. द्वारा आज घोषित दसवीं व बारहवीं कक्षाओं के परीक्षा परिणामों में गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोलन के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत और शिक्षकों के समर्पण का परिणाम है। बारहवीं कक्षा में शिवांग ठाकुर ने 97% अंक प्राप्त कर विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। रजत कुमार ने मानविकी संकाय में 94.2% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। सृष्टि नेगी ने 94% अंक प्राप्त कर मानविकी संकाय में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों में आदित्य प्रताप सिंह ने 95% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। हर्षवर्धन ने 94.4% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि नियति रौंटा ने 94 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कक्षा 10 वीं के विभिन्न विषयों में अधिकतम अंक पाने वाले अंग्रेजी में प्रत्यूष गौतम 96, हिंदी में प्रकृति और प्रत्यूष 95 , गणित में हर्षवर्धन 95 , विज्ञान में आदित्य प्रताप सिंह 95 , सामाजिक अध्ययन में नियति रौंटा 99 , कंप्यूटर में हर्षवर्धन और कलश पंवर ने 100 अंक प्राप्त किए हैं।

इसी प्रकार 12 वीं के विभिन्न विषयों में अधिकतम अंक पाने वालों में इतिहास 92 अंक रजत कुमार, भूगोल 95 अंक सृष्टि नेगी, राजनीति विज्ञान 98 अंक सृष्टि नेगी, अर्थशास्त्र 91 अंक रजत कुमार, शारीरिक शिक्षा (Physical Education) 96 अंक प्रांचल ठाकुर, व्यवसाय अध्ययन (Business Studies) 95 अंक प्रांचल ठाकुर हैं। विज्ञान संकाय में विषय अनुसार अधिकतम अंक पाने वालों में भौतिकी (Physics) 94 अंक शिवांग ठाकुर, रसायन विज्ञान (Chemistry) 95 अंक शिवांग ठाकुर, जीवविज्ञान (Biology) 91 अंक विलोचन और कृतिका, गणित 100 अंक शिवांग ठाकुर, आई.पी. 100 अंक शिवांग ठाकुर, अंग्रेज़ी 95 अंक शिवांश जेठी हैं।

विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० लखविंदर कौर अरोड़ा ने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी और शिक्षकों की निःस्वार्थ मेहनत की सराहना की। विद्यालय प्रबंधन समिति ने भी इस शानदार परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्या, शिक्षकों, अभिभावकों और विशेष रूप से मेहनती विद्यार्थियों को बधाई दी।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।