सोलन के जयनगर कॉलेज में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

Photo of author

By Hills Post

सोलन: गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज जयनगर ने आज वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में छात्रों की शैक्षणिक उत्कृष्टता और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उपलब्धियों का उत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम में जयनगर कॉलेज प्राचार्य, डॉ. अंजना सूद, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

अर्थशास्त्र के सेवानिवृत्त प्रोफेसर सतविंदर सिंह सम्मानित अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए, जबकि पी.टी.ए. प्रधान राज कुमार, वरिष्ठ सलाहकार निक्का राम और संयुक्त सचिव बीना देवी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर वर्ष 2021 से 2024 तक की अंतिम तीन शैक्षणिक सत्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

समारोह में रेड रिबन क्लब, सड़क सुरक्षा क्लब, एन.एस.एस. और साहित्यिक समाज जैसी विभिन्न क्लबों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया। अपने संबोधन में डॉ. अंजना सूद ने पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी और पढ़ाई के साथ-साथ सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में संतुलित भागीदारी के महत्व पर जोर दिया।

Demo ---
Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।