सोलन: खरियाणा स्कूल के छात्रों ने 1100 से अधिक बीज गोले बनाए

सोलन: पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर प्राथमिक पाठशाला खरियाणा खंड सोलन में छात्रों ने 1100 से अधिक बीज गोले बनाए l इस कार्य के लिए सभी छात्रों ने पाठशाला प्रभारी अध्यापक शशि पाल शर्मा के मार्गदर्शन में पिछले कई महीनों से जो भी फल खाए उनके बीजों को इकट्ठा किया और सुखाया l

school solan

सभी छात्रों को 50-50 बीज इकट्ठे करने का लक्ष्य दिया गया था लेकिन बहुत सारे छात्रों ने 100 से अधिक बीजों को इकट्ठा किया l उन बीजों को मिट्टी में लपेटकर उनसे बीज गोले बनाए गए । अब इन बीज गोलों को सुखाकर बरसात के दिनों में सही स्थान पर ‌बोया जाएगा l अध्यापक शशि पाल शर्मा ने बताया कि पिछले साल भी 1000 से अधिक बीज गोले बनाए गए थे इस वर्ष हमारा लक्ष्य है 2,000 से अधिक बनाने का है इसमें से 1100 से अधिक आज के दिन बना लिए गएl

जिससे पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए छात्रों एवं समाज को इसके लिए जागरूक कर सकें l क्योंकि इस समय पर्यावरण की सुरक्षा एवं संवर्धन पूरे विश्व के सामने एक बड़ी चुनौती हैl अध्यापक ने बताया कि इस कार्य में पूरे पाठशाला परिवार ने मिलकर कार्य किया I पाठशाला द्वारा किए जा रहे प्रयासों से खुश होकर रोटरी क्लब सोलन इसे प्रोजेक्ट के रूप में समाज तक ले जाने योजना भी बनाई है व 500 सीड बॉल्स को अपने प्लांटेशन कार्यक्रम के अंतर्गत लगाएंगे l