नाहन: जिला सिरमौर के नाहन ब्लॉक की पंचायत पलियों, गुमटी ग्राम निवासी देवांशी सिंह ने हाल ही आयोजित नीट की परीक्षा में 720 अंकों में 613 अंक अर्जित किए हैं। देवांशी ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा डीएवी स्कूल नाहन से प्राप्त की है। उन्होंने अपनी 12वीं की पढ़ाई सोलन से की। उन्होंने आकाश संस्थान चण्डीगढ़ से नीट परीक्षा की तैयारी की।
अपनी कड़ी मेहनत और लगन से नीट परीक्षा में 613 अंक लेकर अपने डॉक्टर बनने का सपना पूरा किया है। देवांशी के पिता जगपाल सिंह चौधरी वर्तमान में कसौली में तहसीलदार के पद कार्यरत है और उनकी माता ग्रहणी हैं । देवांशी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों व माता पिता को दिया।