नाहन के गुमटी की बेटी देवांशी सिंह ने नीट की परीक्षा में झटके 613 अंक

नाहन: जिला सिरमौर के नाहन ब्लॉक की पंचायत पलियों, गुमटी ग्राम निवासी देवांशी सिंह ने हाल ही आयोजित नीट की परीक्षा में 720 अंकों में 613 अंक अर्जित किए हैं। देवांशी ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा डीएवी स्कूल नाहन से प्राप्त की है। उन्होंने अपनी 12वीं की पढ़ाई सोलन से की। उन्होंने आकाश संस्थान चण्डीगढ़ से नीट परीक्षा की तैयारी की।

अपनी कड़ी मेहनत और लगन से नीट परीक्षा में 613 अंक लेकर अपने डॉक्टर बनने का सपना पूरा किया है। देवांशी के पिता जगपाल सिंह चौधरी वर्तमान में कसौली में तहसीलदार के पद कार्यरत है और उनकी माता ग्रहणी हैं । देवांशी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों व माता पिता को दिया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।