हिंदी पखवाड़ा पर श्री रेणुका जी में चित्रकारी और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : राजकीय महाविद्यालय श्री रेणुका जी, ददाहू में राजभाषा हिंदी पखवाड़ा के अवसर पर चित्रकारी और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

चित्रकारी प्रतियोगिता में कला स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा शिवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि पूनम और मनीषा ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। रंगोली प्रतियोगिता में लक्ष्मी और सुमंती ने पहला स्थान, अंकिता और शगुन शर्मा ने दूसरा स्थान, और किरण ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

वाणिज्य के सहायक प्राध्यापक डॉक्टर मिल्लाराम और अर्थशास्त्र के सहायक प्राध्यापक अशोक कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई। हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष और महाविद्यालय की कार्यवाहक प्राचार्य सहायक प्रोफेसर नीलम कुमारी ने विजयी छात्राओं को बधाई दी और विद्यार्थियों से अपील की कि वे हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर प्रयासरत रहें, क्योंकि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है और इसका संरक्षण हर नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है। इस अवसर पर महाविद्यालय के कर्मचारी और विद्यार्थी भी उपस्थित थे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।