सोलन : हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ उपमंडल में दहेज प्रताड़ना का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां ससुराल वालों की प्रताड़ना से पीड़िता की मौत हो गई। मामले में पुलिस ने पीड़िता के पति, सास, ससुर और ताया-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, 21 अप्रैल 2025 को पुलिस चौकी जोघों में शिकायत प्राप्त हुई कि एक विवाहिता को उसके ससुराल में दहेज की मांग को लेकर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। 19 अप्रैल को युवती की हालत गंभीर होने की सूचना मिलने पर परिजन जब ससुराल पहुंचे तो वह बेहोशी की हालत में मिली। परिजन उसे इलाज के लिए पीजीआई चंडीगढ़ ले गए, जहां डॉक्टर्स ने बताया कि उसके शरीर में जहर पाया गया है।

शिकायत के आधार पर नालागढ़ पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 85, 115(2), 351(2), और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया। बाद में पीड़िता की मृत्यु होने पर धारा 80 और 103 BNS भी जोड़ी गईं।
पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। नालागढ़ पुलिस इस मामले में गहनता से जांच कर रही है और आगामी अन्वेषण जारी है।